आगरालीक्स…(12 December 2021 Agra News) आगरा में एक और दुल्हन आई हेलीकॉप्टर में तो देखने वालों की लग गई भीड़…लोगों का स्टेटस सिंबल बन रहा हेलीकॉप्टर…देखे फोटोज
आगरा में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कर लाना दूल्हा पक्ष का स्टेटस सिंबल सा बनता जा रहा है. आगरा में इसी सहालग में दो दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होकर आईं. ताजा मामला बमरौली कटारा का है. यहां के रहने वाले शुभम पुत्र डॉ. भीमसेन की बारात फिरोजाबाद गई थी. शनिवार को शादी की पूरी रस्में हो जाने के बाद आज रविवार को दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई. आज सुबह शुभम अपनी नई नवेली दुल्हन मधु के साथ हेलीकॉप्टर से विदा कराकर बमरौली कटारा स्थित भोले बाबा रेजीडेंसी अपने घर पहुंचा. इधर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इस अवसर पर पीयूष वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, धर्म प्रकाश वर्मा, रामसेवक वर्मा, कमल सिंह, दिनेश सिंह, भंवर सिंह, लोकेंद्र प्रताप, भानु प्रकाश, राजेश, नरेंद्र, चंद्रप्रकाश, ललित आदि ने नए वर वधु का स्वागत किया.
