आगरालीक्स.. आगरा में बसपा ने दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी बरकत अली का टिकट काट दिया है। अब इस सीट पर तीन दावेदार हैं, इनमें से एक के नाम की औपचारिक घोषणा होनी है, इस सीट से बसपा मुस्लिम प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उतारना चाहती है। वहीं, दो और विधानसभा के प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सभी विधायकों को प्रत्याशी बनाया गया है, इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा सीट से बरकत अली, उत्तर से ज्ञानेंद्र गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया था। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की आगरा में हुई रैली के बाद से दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी बरकत अली के बदले जाने की चर्चाएं तेज हो गई थी। बुधवार रात को बरकत अली की टिकट काटने का निर्णय ले लिया गया। मीडिया को जोन को आॅर्डीनेटर सुनील चित्तौड ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर दक्षिण विधानसभा से बरकत अली का टिकट काट दिया गया है। नए प्रत्याशी की घोषणा बाद में की जाएगी।
तीन मुस्लिम दावेदार
दक्षिण विधानसभा सीट पर जाटव और मुस्लिम वोट बैंक से बसपा चुनाव जीत सकती है। इसे देखते हुए इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को ही चुनाव लडाया जाएगा, लेकिन यह मुस्लिम प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददी के साथ ही जोन कोआॅर्डीनेटर के माध्यम से दो दावेदारों के नाम सामने आए हैं, इसमें से एक की सीट फाइनल होनी है। इस सीट पर बसपा से निष्कासित हो चुके चौधरी बशीर की भी नजर टिकी हुई है। जबकि जुल्लिफकार अली भुटटो को पिछले दिनों राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददकी ने बसपा ज्वाइन कराई गई थी और उन्हें भाईचारा कमेटी अलीगढ की जिम्मेदारी दी गई थी।
दक्षिण सीट का मुकाबला होगा रोचक
आगरा दक्षिण सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय चुनाव जीते थे, इस बार भी उनके चुनाव लडने की उम्मीद है। सपा ने पहले रोली तिवारी मिश्रा और उसके बाद पार्षद क्षमा जैन सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने बरकत अली का टिकट काट दिया है, अब इस सीट पर कोई और प्रत्याशी चुनाव लडेगा, कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होनी है। इस तरह दक्षिण सीट का चुनाव रोचक हो गया है।
Leave a comment