आगरालीक्स ….आगरालीक्स आगरा में बसपा के उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं का बुधवार को सूरसदन में सम्मेलन है। इसे राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी संबोधित करेंगे। वे एक दिन पहले मंगलवार शाम को आगरा पहुंच गए।
वीडियो के लिए क्लिक करें https://youtu.be/D7t6INZJqYk
आगरा के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में नसीमुददीन सिददीकी ने कहा कि विरोधियों यानी श्री मुलायम सिंह यादव जी ने कहा कि आजमगढ में सभा करनी है, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि बसपा की आजमगढ सभा की तुलना में 10 गुना भी भीड नहीं जुटा पा रहे हैं तो उन्होंने समझ से काम लिया और सभा नहीं की। सपा में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार भ्रष्टाचार के आरोप पर मंत्रियों को बर्खास्त करती है, इसके बाद अनेकों मंत्रियों को बहाल कर दिया जाता है, उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाता है। यह भ्रष्टाचार और पैसे के लिए है, यह लूट हो रही है।
सपा ने मुस्लिमों को नहीं मिल रहा स्थान
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के मंत्रियों में मुस्लिमों को 20 फीसद की हिस्सेदारी दी गई है, जबकि बसपा सरकार ने बराबर की हिस्सेदारी दी थी, मुस्लिम का हित बसपा में ही है।
कांग्रेस कर रही नौटंकी, नहीं उछालना चाहिए जूता
कांग्रेस के राहुल गांधी पर जूता उछालने पर उन्होंने कहा कि यह गलत है, हम विरोध करते हैं पार्टी का, क्योंकि वे हमारे प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन इस तरह का गलत काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे कांग्रेस पार्टी नौटंकी करती है।
भाजपा का राष्ट्रवाद है दिखावा
भाजपा पर प्रहार करते हुए राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर दिखावा कर रही है। कर कुछ नहीं रही है, लेकिन जब उनसे अपनी पार्टी के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि इस पर कल बात करेंगे। बुधवार 11 बजे से सूरसदन में होने जा रहे बसपा के उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी संबोधित करेंगे।
Leave a comment