शिकोहाबाद सिरसागंज, फीरोजाबाद में पांच दिन में तीन हत्याएं हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 21 व 22 जून की रात में शहजलपुर निवासी युवक प्रवेंद्र कठेरिया (22) पुत्र रामबहादुर कठेरिया तथा मैनपुरी रोड पर ओमनगर निवासी महेश सिंह जादौन (62) की व 29 मई को होटल स्वामी बबलू निवासी नौशहरा की हत्या कर दी गई थी। महेश की हत्या के बाद उनकी बाइक भी लूट कर ले गए थे। खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की थीं। इनमें एक टीम एसपी ग्रामीण अमर सिंह व दूसरी सीओ श्यामकांत के नेतृत्व में काम कर रही थी। शनिवार को थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने तीन युवकों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक भूड़ा नहर पुल से बरामद कर ली।
100 और 35 रुपये के विवाद में भी की हत्या
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सुमित पुत्र राजकुमार निवासी भारौल हाउस, मैनपुरी रोड शिकोहाबाद, राहुल पुत्र रामरतन यादव, निवासी शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद तथा विकास यादव पुत्र विवेक निवासी भारौल थाना सिरसागंज बताए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल के शहजलपुर निवासी एक लड़की से प्रेम संबंध थे। उस लड़की की मां से प्रवेंद्र के संबंध थे। इससे महिला की पुत्री खफा थी। उसने राहुल से प्रवेंद्र की हत्या करने को कहा। इसके बाद राहुल ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर प्रवेंद्र की हत्या कर दी। उसी रात तीनों ने वृद्ध महेश की भी हत्या कर दी। महेश से उनका सौ रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। वहीं 29 मई को होटल स्वामी बबूल की भी हत्या महज 35 रुपयों के लिए गई थी। एसएसपी ने दोनों टीमों को ढाई-ढाई हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। वार्ता के दौरान सीओ श्यामकांत, थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय व एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। आरोपियों के पास से तीन तमंचे और एक बाइक बरामद की है। दूसरी तरफ विकास यादव ने खुद को निर्दोष बताया है।
बीटेक और बीएससी के हैं छात्र
विकास व राहुल बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं वहीं सुमित मथुरा स्थित एक इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा है। बबलू हत्याकांड के आरोपी आशीष तिवारी निवासी यादव कालोनी, शिकोहाबाद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर कर दिया जबकि शिवम यादव निवासी इटौली फरार चल रहा है।
Leave a comment