Budget 2023: These reliefs are necessary for salary class and senior citizens…#agranews
आगरालीक्स…आम बजट (Budget 2023) की तीन सबसे महत्वपूर्ण जरूरतें. आगरा की सीए प्रार्थना जालान ने बताया कि कैसे सरकार नौकरी करने वालों और सीनियर सिटिजंस को दे सकती है राहत…
देश का आम बजट (Budget 2023) पेश होने वाला है. ये बजट पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए काफी अहम भी है, क्योंकि ये मोदी सरकार का साल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला आखिरी पूर्ण बजट भी है. पूरे देश की जनता टकटकी लगाकर (Budget 2023) का इंतजार कर रही है, लोगों को लग रहा है कि सरकार टैक्स स्लैब की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर देगी और कर की दरों पर रियायतें प्रदान करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2023 को संसद में सुबह 11 बजे देश का वहीखाता जनता के सामने पेश करेंगी. आगरा की सीए प्रार्थना जालान दे रहीं है तीन महत्वपूर्ण राहतों की जानकारी
सोशल सिक्योरिटी पैकेज
भारत की जनसंख्या लगभग 130 करोड़ है, लेकिन सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही आयकर दाता की श्रेणी में आ रहे हैं, जो लोग ईमानदारी से इनकम टैक्स भर रहे हैं उनके लिए सोशल सिक्योरिटी पैकेज की आवश्यकता है. अगर Budget 2023 में यह पैकेज आयकरदाताओं को दे दिया जाता है तो इससे और लोग भी इनकम टैक्स भरने के लिए प्रेरित होंगे और उन्हें यह भरोसा भी होगा कि कि मेरे खराब वक्त में मुझे और मेरे परिवार को देखने के लिए सरकार है..
स्टैंडर्ड डिडक्शन सेलरी
सेलरी क्लास सबसे ज्यादा ईमानदारी से आयकर भरता है, लेकिन उन्हें अपने खर्चे के लिए सिर्फ 50 हजार रुपये की सालाना छूट ही मिलती है. आज कल महंगाई इतनी ज्यादा है कि यह छूट उसके सामने कुछ नहीं है. Budget 2023 में सरकार को इसे बढ़ाने की आवश्यकता है.
सीनियर सिटिजंस
कोविड के समय सरकार ने सीनियर सिटिजंस की टिकट बुकिंग पर मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया था. Budget 2023 में आवश्यकता है कि सीनियर सिटिजंस को यह छूट फिर से दी जाए क्योंकि उनकी आमदनी ज्यादा नहीं होती है.