आगरालीक्स…बजट 2024, सोना—चांदी की ज्वैलरी और मोबाइल सहित ये चीजें होंगी सस्ती तो इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत. आपकी नजर में कैसा रहा बजट 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 का आज पेश किया. इसमें सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि कौन सी चीजें सस्ती होंगी और कौन सी चीजें महंगी होंगी…
ये चीजें होंगी सस्ती
कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई है. एक्सरे ट्यूब और फ्लेट पैनल डिटेक्टर पर भी इम्पोर्ट शुल्क हटाया गया.
मोबाइल ध्फोन और पाटर्स—पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम डयूटी 15 फीसदी घटी
25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं
सोलर सेल और सोलन पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट
सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 फीसदी किया गया है. ज्वैलरी सस्ती होंगी. प्लैटिम पर भी सीमा शुल्क घटकर अब 6.4 प्रतिशत हो गया है.
मछलियों और अन्य जलजीवों के भोजन पदार्थों पर आयात शुल्क पांच फीसदी करने का निर्णय लिया गया है.
ये चीजें होंगी महंगी
पीवीसी फ्लैक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा.
कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा. आधारभूत कस्टम डयूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत की गई है. मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का ऐलान
एक साल से ज्यादा तक रखे गए इक्विटी निवेश महंगे होंगे. टैक्स 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत किया गया.
एक साल से ज्यादा रखे गए शेयर महंगे होंगे. टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया गया.
अमोनियम नाइट्रेट पर आयात शुल्क 10 फीसदी बढ़ाया गया.
खुद से नष्ट न होने वाले प्लास्टिक महंगे होंगे. आयात शुल्क 25 फीसदी बढ़ाया गया.