आगरालीक्स…(2 August 2021 Agra News) आगरा के जिस ढाबे की आड़ में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, वीडियो में देखें किस तरह पुलिस ने उस पर चलाया बुलडोजर.
आगरा पुलिस ने सोमवार को एक शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब माफिया के ठिकाने पर बुलडोजर चलाया है. बता दें कि अछनेरा थाना क्षेत्र के मुहअर कट पर संचालित हर्ष ढाबे की आड़ में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. बीती 24 जुलाई को पुलिस ने यहां पर छापा मारकर 48 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की थी. आज सोमवार को क्षेत्राधिकारी अछनेराम हेश कुमार की मौजूदगी में शराब माफिया का अवैध ढाबा ध्वस्त कराया गया. यह कार्रवाई एनएचएआई और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत किया गया.
