आगरालीक्स….. आगरा के जवाहर पुल (यमुना पर बना पूल) पर गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर आ रही बस, रेलिंग से टकराकर पूल की खाई में आधी लटक गई. इससे चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बस के शीशा तोड़कर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल, कासगंज की 45 छात्राओं को सकुशल बहार निकाला. इस घटना के बाद छात्राएं दहशत मैं हैं.
Leave a comment