आगरालीक्स ..आगरा की एक जिम में कारोबारी परिवार की युवती की शादीशुदा युवक से नजदीकी हुई, वह उसे लेकर फरार हो गया। युवती सुबह चार बजे जिम जाने के लिए निकली थी, इसके बाद से गायब है, जिस युवक पर युवती को ले जाने का आरोप है वह भी अपने परिवार के साथ गायब हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कारोबारी परिवार की युवती मानस नगर की जिम में जाती थी, जिम में जगदीशपुरा निवासी शादीशुदा युवक भी आता था। पांच जुलाई को युवती सुबह चार बजे घर से निकली, वह दोपहर तक घर नहीं पहुंची। जिम जाकर पूछा तो बताया कि युवती नहीं आई है। उसके साथ जाने वाली युवतियों से पूछा तो बताया कि जिम में आने वाले युवक दानियल खान निवासी डबल स्टोरी खतैना से पूछें वह बता सकता है। परिजन जिम पहुंचे, दानियल वहां मिल गया, पुलिस ने उससे दो घंटे पूछताछ के बाद छोड दिया।
परिवार संग हुआ फरार
कारोबारी परिवार युवती की तलाश में जुटा हुआ था, इसी बीच दानियल अपने परिवार के साथ फरार हो गया है। कारोबारी परिवार का आरोप है कि दानियल उनकी बेटी को साजिश के तहत फंसा कर ले गया है, युवती के एकाउंट में अच्छी रकम जमा है, यह उसे पता होगा इसलिए युवती को साथ ले जाने की साजिश रची है।
फेसबुक एकाउंट डिलीट
पुलिस ने युवती के मोबाइल को ट्रेस किया, उसने गायब होने से तीन दिन पहले से किसी से बात नहीं की थी। युवती और दानियल दोनों का ही फेसबुक एकाउंट भी डिलीट है।
जिम का यह तीसरा मामला
इससे पहले डॉक्टर अनुभव की पत्नी के साथ जिम ट्रेनर की दोस्ती होने पर शूटर को सुपारी देने का मामला पकडा गया था। दूसरे मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक को जिम में युवती को घूरने पर अरेस्ट कर लिया था।
इंटरनेट कांसेप्ट फोटो