Businessman on Target on Mukhtar Ansari Sharp Shooter Pankaj Yadav#Agra
आगरालीक्स…. आगरा के एक कारोबारी मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पंकज यादव के निशाने पर थे, पुलिस जांच में जुटी हुई है। ( Businessman on Target on Mukhtar Ansari Sharp Shooter Pankaj Yadav)
आगरा दिल्ली हाईवे पर एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी गिरोह के शार्प शूटर पंकज यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। ( Agra Latest News )
वारदात करने के लिए आगरा आ रहा था शार्प शूटर ( Agra News )
मीडिया में एसटीएफ के सूत्र के हवाले से कहा है कि सिकंदरा क्षेत्र के एक कारोबारी पंकज यादव के निशाने पर थे, शार्प शूटर पंकज यादव नोएडा से आगरा में वारदात करने के लिए आ रहा था। उसे फैक्ट्री संचालक के साथ वारदात करनी थी। आगरा यूनिट के एसपी राकेश यादव के माध्यम से कहा है कि इनपुट मिला था कि पंकज यादव आगरा में वारदात कर सकता है, इससे पहले वह हत्या की कई वारदात कर चुका है।