Businessman demand for Optional road during Agra Rui Ki Mandi Railway Over Bridge work#Agra
आगरालीक्स… आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो के बाद शाहगंज में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से 2000 व्यापारी और 10000 कर्मचारियों को परेशानी होगी। वैकल्पिक मार्ग की मांग। ( Businessman demand for Optional road during Agra Rui Ki Mandi Railway Over Bridge work) ( Agra Traffic News Update )
आगरा में रुई की मंडी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए रुई की मंडी फाटक बंद होने से शाहगंज क्षेत्र के 2 हजार से ज्यादा दुकानदार और उन दुकानों पर कार्य करने वाले 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। शाहगंज बाजार से होकर हर रोज गुजरने वाले उन हजारों राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जो देश-विदेश की यात्रा के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और ईदगाह बस स्टैंड सुगमता से जाना चाहते हैं। बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बीच व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। ( Agra News )
शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले सतीजा मेंस वियर शाहगंज पर आयोजित बैठक के दौरान व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने रुई की मंडी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और फाटक बंद होने से होने वाली समस्याओं से रूबरू कराया। बैठक में शाहगंज क्षेत्र के व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता ने सर्वसम्मति से कहा हम लोग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में नहीं हैं। विकास कार्य समाज और जनता के लिए जरूरी है लेकिन ऐसा विकास जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी और आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो कतई बर्दाश्त नहीं है।
शाहगंज व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कहा व्यापारी सरकार को टैक्स देते हैं और विकास के पक्षधर हैं लेकिन रेलवे अधिकारी व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों को गुमराह करके जनता और व्यापारियों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी करना चाहते हैं जिसे क्षेत्रीय व्यापारी और जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा रेलवे विभाग ओवरब्रिज का निर्माण करे लेकिन शाहगंज के लिए अंडरपास या वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे जिससे ना तो आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो और ना ही उन हजारों व्यापारियों का व्यापार जिसकी वजह से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है।