नईदिल्लीलीक्स…. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में पंजाब में आप, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी जीती। 13 में से 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे। ( By Poll Result 2024 : AAP win Jalandhar west, Congress win Dehra Himachal Pradesh seat, INDIA lead on 11 seats )
पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक सीट सहित 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे, मतगणना के साथ ही नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट से आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की है।
13 सीटों में से 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है। हिमाचल की हमीरपुर सीट से भाजपा, पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर टीएमसी प्रत्याशी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।