Byju’s Stops Advertisement From Shahrukh Khan
नईदिल्लीलीक्स (09th October 2021 )… बेटे आर्यन की करतूत का खामियाजा बाप शाहरूख खान भुगतेंगे.
शाहरूख खान के विज्ञापन करने पर रोक लगाई
आनलाइन शिक्षा में प्रयोग होने वाले एप बायजूस ने फिल्म कलाकार शाहरूख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। समझा जाता है कि यह फैसला उनके बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में फंसने के कारण कंपनी ने लिया है। कंपनी ने शाहरूख खान के प्री बुकिंग एप को जारी करने पर भी रोक लगा दी है। शाहरूख खान जिन कंपनियों के विज्ञापन कर रहे हैं, उसमें बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड है। इस विज्ञापन के लिए उन्हें सलाना तीन से चार करोड़ रुपये मिलते हैं। शाहरूख 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेस्डर हैं। उनके पास आईसीआईसीआई बैंक, दुबई टूरिज्म, हृयूंडई, रिलायंस जिओ और एलजी जैसी 40 से ज्यादा कंपनियों के लिए विज्ञापन हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल कर गया बायजूस
बता दें कि आर्यन की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर शाहरूख को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने बायजूस को भी निशाना बनाया। लोग बायजूस से पूछ रहे हैं कि आप शाहरूख को ब्रांड एंबेस्डर बनाकर क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या अभिनेता अपने बेटे को यही सिखाते हैं।
दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप है बायजूस
इस शिक्षा स्टार्ट अप के मालिक रविंद्रन हैं। यह कंपनी दस अरब डॉलर की वैल्यूएशन वाली दूसरी बड़ी स्टार्ट अप कंपनी है। यह एक सम्मानजनक उपलब्धि है। 39 साल के रविंद्रन ने सन 2007 में कैट की तैयारी कराने के लिए कोचिंग क्लास शुरू की थी, 2011 में उन्होंने थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी कंपनी रजिस्टर्ड कराई। 2015 में कंपनी ने एप लांच करने में सफलता प्राप्त की।