आगरालीक्स…(6 August 2021 Agra News) आगरा में कॉफी और चाय की चुस्कियां का मजा लेना है तो सी कैफे जाइए. 20 तरह की हॉट—कोल्ड कॉफी, 5 तरह की चाय और 19 शेक्स के फ्लेवर्स आपको देंगे बेहतरीन टेस्ट
नये रिश्तों की शुरुआत करती है कॉफी
आप अपने फ्रेंड्स के साथ हो या फिर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहली डेट पर जा रहे हो, तो सबसे पहले हम कॉफी ही आर्डर करते हैं और कॉफी की चुस्कियां के साथ धीरे-धीरे अपने प्यार की बातें शुरू करते हैं और इसी कॉफी के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत भी करते हैं. दिन के समय आफिस से मिले ब्रेक में भी अगर एक काफी या चाय हो जाए तो उसका भी क्या कहना. आगराइट्स को कॉफी और चाय से कितना लगाव है ये सभी जानते हैं. आगराइट्स के इसी लगाव को देखते हुए संजय प्लेस स्थित 3सी कैफे आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

संजय प्लेस में है 3सी कैफे यानी चाय कॉफी कैफे
संजय प्लेस में खुले 3सी कैफे के संचालक पुल्कित गुप्ता का कहना है कि हमारे कैफे का नाम ही 3सी है यानी—चाय कॉफी कैफे. कैफे में आगराइटस के लिए हॉट एंड कोल्ड कॉफीज के करीब 20 तरह के टेस्ट अवेलेबल हैं. इनमें 7 तरह की हॉट काफी हैं तो वहीं 13 तरह की कोल्ड कॉफी. पुल्कित गुप्ता का कहना है कि यही नहीं हमारे यहां 5 तरह की चाय भी हैं जो कि आगराइट्स के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए ही बनाई जाती हैं.

19 तरह के शेक भी गर्मी में करते हैं कूल
3सी कैफे में 19 तरह के शेक भी लोगों को गर्मी में कूल करने का मजा देते हैं. इसके अलावा शिकंजी सहित चार तरह के सोडा भी आगराइटस के लिए मिलते हैं. यहां चाय और कॉफी के साथ—साथ बर्गर्स, फ्राइज, गार्लिक ब्रेड, पिज्जा, पास्ता, सैंडविच और डैसर्ट के भी कई टेस्ट आपके मुंह में पानी ला देंगे.