आगरालीक्स… आगरा में नीट यूजी के बाद यूजीसी नेट देने वाले परीक्षार्थी परेशान। नीट के मामले में एनटीए को नोटिस। अब आठ जुलाई को सुनवाई। ( Candidate appear in NEET UG & UGC NET tense in Agra)
आगरा में नीट यूजी में धांधली के बाद यूजीसी नेट जेआरएफ का पेपर परीक्षा के अगले दिन ही रद होने से परीक्षार्थी परेशान हैं। जिन परीक्षार्थियों का पेपर अच्छा हुआ था, वे यूजीसी नेट का पेपर रद होने से परेशान हो गए हैं। साल भर की मेहनत के बाद पेपर होने के बाद परीक्षा रद करने से परीक्षार्थियों में आक्रोश है।
नीट यूजी मामले में एनटीए को नोटिस
वहीं, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा रद करने और परीक्षा में हुई अनियमिताओं की अदालत की निगरानी में जांच कराने की मांग वाली याचिका पर एनटीए को नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा है कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया नहीं रोकी जाएगी। अब इस मामले में आठ जुलाई को सुनवाई होनी है।