Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Captain may be discharged from the post of CM
नईदिल्लीलीक्स(18th September 2021)…पंजाब कांग्रेस में रार बढ़ी. कैप्टन अमरिंदर सरकार की हो सकती है विदाई.
आज शाम पांच बजे बुलाई गई बैठक
पंजाब कांग्रेस में रार थम नहीं रही। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खेमों में फिर घमासान शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस ने आज शाम पांच बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। जबकि कैप्टन अपने गुट के विधायकों के साथ अभी कुछ देर बाद बैठक करने वाले हैं।
तो सीएम पद पर बने रहना मुमकिन नहीं
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन करके अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिना उन्हें विश्वास में लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से पार्टी उन्हें अनदेखा करेगी तो उनके लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहना मुमकिन नहीं है।
अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
उधर सिद्धू खेमा कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। इस गुट के विधायक सिद्धू या सुनील जाखड़ को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाने की योजना बना रहे हैं। आज शाम होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत तथा दो पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे।