आगरालीक्स..(Agra News 13th February 2022).. आगरा में हाइवे पर हादसा, कार ने बाइक सवार को चपेट में लिया, युवक की मौत।
रविवार शाम को आगरा जयपुर हाईवे पर किरावली क्षेत्र में कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार ने आगे चल रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
ससुराल जा रहा था युवक
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे में 32 साल के भरतपुर निवासी मोहित की मौत हुई है। मोहित की पथौली से शादी हुई थी, वह रविवार को बाइक से भरतपुर से अपनी ससुराल पथौली जा रहा था, हादसे में मोहित की मौत हो गई।

आगरा में दो मंजिला मकान की छत से गिरी एकाउंटेंट की पत्नी , मौत
आगरा के यमुना पार क्षेत्र में मंडी समिति के पास कानन वन कॉलोनी में एक फर्म में एकाउंटेंट लक्षमण सिंघल पत्नी सोनी सिंघल, 12 और नौ साल की बेटी और चार साल के बेटे के साथ रहते हैं। शनिवार रात को सोनी सिंघल दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गईं। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन खून से लथपथ सोनी सिंघल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
मुंबई में मायका, 13 साल पहले हुई थी शादी
सोनी सिंघल के छत से गिरने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। सीओ छत्ता दीक्षा सिंह का मीडिया से कहना है कि सोनी सिंघल के दो मंजिला मकान की छत से शनिवार रात को गिरने की सूचना मिली थी। घर में पति लक्ष्मण सिंह के साथ ही दो बेटी ओर एक बेटा था, उनसे पूछताछ की गई लेकिन वे कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पूछताछ में सामने आया है है कि सोनी सिंघल का मायका मुंबई में है, 13 साल पहले शादी हुई थी।