आगरालीक्स.. आगरा की पॉश कॉलोनी में बदमाशों ने घर में लूट की, शिक्षिका से कैश, ज्वैलरी लूट कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
थाना ताजगंज के ताजनगरी फेज वन में शिक्षिका ममता अपने बेटे और पति के साथ रहती हैं। गुरुवार रात आठ बजे डोर बेल बजने पर उन्होंने गेट खोला, तीन बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने घर में घुसते ही शिक्षिका और उनके बेटे पर तमंचा तान दिया, उनसे अल्मारी की चाबी ले ली और इसके बाद लूटपाट की, बदमाश ज्वैलरी कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
घर में थे मां और बेटे
बदमाशों ने घर पर धाबा बोला उस समय शिक्षिका और उनका बेटा ही था, लूट की वारदात के बाद शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग आ गए, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
युवती से युवकों ने की अश्लील हरकत
बुधवार को ताजगंज की एक बस्ती में 18 वर्षीय युवती कमरे में काम कर रही थी। परिवार के अन्य लोग छत पर थे। बस्ती के रविंद्र और राजेश जबरन कमरे में घुस आए, उसे दबोच लिया। अश्लील हरकतें करने लगे, विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। युवती के शोर मचाने पर परिजन आ गए, तब तक युवक भाग गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment