आगरालीक्स…. आगरा में मिठाई से लेकर मिर्च में मिलावट हो रही है, एफएसडीए द्वारा भेजे गए 88 सैंपल में से 48 फेल हो गए हैं। जबकि 36 अधोमानक, छह मिथ्याछाप मिले हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के अनुसार 88 खाद्य सामग्री सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इसमें 48 सैंपल फेल हुए हैं। 36 अधोमानक, छह मिथ्याछाप मिले। छह सैंपल ऐसे, जो शरीर के लिए असुरक्षित बताए गए हैं। इन सभी फर्म संचालक और विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मिलावट
खोआ में स्टार्च
पनीर में फैट कम
अरहर की दाल में रंग, नमी
चीनी में नमी
दूध में पानी
चूरन की गोली में रंग
Leave a comment