आगरालीक्स… आगरा में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, हेड पोस्ट आफिस, प्रतापपुरा के सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया। सीबीआई की टीम दोनों को अपने साथ पकड़कर गाजियाबाद ले गई, उन्हें गाजियाबाद स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। ( CBI arrest Head Post Office Agra Senior Post Master & Public relation officer for taking bribe)
आगरा के हेड पोस्ट आफिस में सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे तैनात हैं। हेड पोस्ट आफिस से एक कर्मचारी का आगरा फोर्ट पोस्ट आफिस ट्रांसफर किया गया था, कर्मचारी के खिलाफ जांच भी चल रही थी। इस मामले में कर्मचारी ने सीबीआई में शिकायत की, कहा कि सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे द्वारा विभागीय कार्रवाई न हो, इसके लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इसके बाद दोनों 50 हजार रुपये रिश्वत लेकर विभागीय कार्रवाई और ट्रांसफर न करने के लिए तैयार हो गए।
सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा
सीबीआई ने जांच करने के बाद दोनों को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया, शुक्रवार को सीबीआई की टीम अपने साथ कर्मचारी को लेकर पहुंची। कर्मचारी ने पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे को रिश्वत के 20 हजार रुपये दिए, टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों को सीबीआई की टीम अपने साथ गाजियाबाद ले गई।