नई दिल्लीलीक्स…दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस. 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे बुलाया. कथित शराब घोटाले को लेकर होगी पूछताछ
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस जारी किया है. उन्हें 16 अप्रैल सुबह 11 बजे कथित शराब घेटाले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीबीआई केजरीवाल से भी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर सवाल जवाब करेगी. नोटिस भेजने जाने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि अत्याचार का अंत जरूर होगा. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने केजरीवाल से पहले ही कह दिया था कि जेल जाने का अगला नंबर आपका है. ये लोग मोदी जी का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कुछ भी करेंगे और आज सीबीआई का समन आ ही गया.
संजय सिंह ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को स्वच्छ पानी, मुफ्त बिजली और बेहतर शिक्षा दी. भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम थमने वाली नहीं है. आपने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाखों करोड़ों का घोटाला किया. उसे दबाने के लिए ये गिरफ्तारी की साजिश रच रहे हैं.