आगरालीक्स…(4 June 2021) सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित. छात्रों के मूल्यांकन के लिए समिति का गठन. पैनल 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगा
12 सदस्यीय समिति का गठन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2021 का मानक तैयार करने के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति को एक मानक तैयार करने और अगले 10 दिनों में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय द्वारा गठित इस कमेटी में शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव विपिन कुमार भी शामिल हैं. इस कमेटी की पहली बैठक शनिवार को हो सकती है. इसके बाद समिति के लोग शिक्षा विशेषज्ञों से सलाह मशविरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. उस रिपोर्ट के अध्ययन के आधार पर मंत्रालय परिणाम तैयार करने के लिए अपनी मंजूरी देगा.

कोविड 19 महामारी को देखे हुए हाल ही में यह निर्णय लिया गया था कि सीबीएसई और सीआईएससीई के छात्रों के लिए इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. बीते मंगलवार शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है. एक सूत्र यह है कि छात्रों के परिणामों का मूल्यांकन उनके पिछले 3 वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. यानी इसके लिए 9वीं, 10वीं और 11वीं के नतीजे अहम होंगे. दूसरा फॉर्मूला यह है कि 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 10वीं बोर्ड के रिजल्ट और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा.