आगरालीक्स ….आगरा के द इंटरनेशनल स्कूल, आगरा का 12 वीं और 10 वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। देखें टॉपर्स।
सीबीएसई ने सोमवार को 12 वीं और 10 वीं का रिजल्ट घोषित किया। द इंटरनेशनल स्कूल, आगरा के महाप्रबंधक सुरेंद्र खनूजा के अनुसार 10 वीं और 12 वीं में सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के निदेशक सुरेंद्र खनूजा, सुनैना कालरा ने छात्रों को उज्जल भविष्य के लिए बधाई दी है।
12 वीं के टॉपर
1 नितिन शर्मा हृयूनिटीज 97 प्रतिशत
2 कनिका बिश्नोई साइंस 95.2 प्रतिशत
3 मोहित चौधरी साइंस 93.6 प्रतिशत
आदिति बिश्नोई कॉमर्स 93.2 प्रतिशत
10 वीं के टॉपर
1 प्रणव द्विवेदी 97.4 प्रतिशत
2 नैना राजपूत 97.2 प्रतिशत
3 प्रतीक गुप्ता 96.8 प्रतिशत
4 रिदिृध गुप्ता 95.8 प्रतिशत