आगरालीक्स ….आगरा में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के बेटे की शादी समारोह में दुल्हन का बैग चोरी, बैग में ज्वैलरी और कैश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के बेटे सोहेल सैफी की शादी निदा फातून से हुई है। सोमवार को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में दावत ए वलीमा चल रहा था। दुल्हा और दुल्हन से स्टेज पर मिलने के लिए लोग आ रहे थे, लिफाफे दे रहे थे। दुल्हन अपने पास में रखे बैग में लिफाफे रख रही थी, बैग में ज्वैलरी भी थी।
स्टेज से चोरी हो गया बैग
रात करीब 11 बजे स्टेज से बैग चोरी होने का पता चला। इससे खलबली मच गई। दावत ए वलीमा परिसर में तलाश की गई लेकिन कहीं बैग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बताया कि बैग में करीब चार लाख की ज्वैलरी के साथ ही लिफाफे रखे थे, लिफाफों में कैश था।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहे दो संदिग्ध
इसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए। स्टेज पर दो संदिग्ध दिखाई दिए, आशंका है कि इनके द्वारा ही बैग चोरी किया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।