Central Minister Dr ramshankar Katheria Vs Agra Univ VC prof Mujjamil
आगरालीक्स… ‘हम इंडिया के मिनिस्टर हैं और वह स्टेट का वीसी है’, अब आप ही बताइए कि ओहदे में केंद्रीय राज्य मंत्री और विवि में शिक्षक डॉ रामशंकर कठेरिया बड़े हैं कि अंबेडकर विवि के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल,
अंबेडकर जयंती पर विवि में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया पहले पहुंच गए, इसके कुछ देर बाद कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल आए, केंद्रीय मंत्री ने हाथ जोडकर उनसे नमस्कार किया, लेकिन कुलपति ने उनकी तरपफ देखा तक नहीं, इसके बाद दोनों ने एक साथ विवि में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कुलपति से कुछ कहना चाहते थे मगर वे रुके नहीं और सीधे जुबली हॉल में चले गए, जहां एक और कार्यक्रम चल रहा था। सभी लोगों के सामने कुलपति ने मंत्री को भाव न दिए तो उनका माथा ठनक गया, वे कहने लगे कि कुलपति को समझा देने में इंडिया का मिनिस्टर हूं और वह भी केंद्रीय मानव संशाधन राज्य मंत्री, ये कुलपति मेरे सामने क्या है, यह एक स्टेट यूनिवर्सिटी का कुलपति है, तीन दिन में यहां दिखाई नहीं देगा, इसका दिमाग दो मिनट में सेंटर में लगा दूंगा, गलतफहमी में ना रहे।