Dr Ramshankar katheria you are a teacher
आगरालीक्स….भाजपा सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया विवि के केएमआइ संस्थान के हिंदी विभाग में शिक्षक हैं, उनके मंत्री बनने के बाद पफर्जी दस्तावेज से शिक्षक बनने के आरोप लगे थे। इसके बाद मंत्री होने के बाद विवि से सैलरी लेने के आरोप भी लगाए गए थे। अब वे खंदारी परिसर स्थित विवि द्वारा दिए गए आवास में निर्माण कार्य करा रहे हैं, इस पर भी सवाल उठने लगे हैं। कुलपति यह जानते हैं तो वह एक शिक्षक जो अब केंद्रीय राज्य मंंत्री बन चुका है, उससे क्यों डरें. इससे पहले पूर्व विकी प्रोफ डीएन जोहर ने डॉ रामशंकर कथेरिअ से कहा था की you are a teacher . तब डॉ रामशंकर आगरा के संसद थे.