आगरालीक्स…(28 October 2021) सीजीपीएससी (CGPSC) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर निकाली भर्तियां. जानिए कैसे करें आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रकिया 11 नवंबर 2021 से शुरू होगी व आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2021 है।
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- यहां अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन पेज मिलेगा. यहां आपसे जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भरकर सबमिट करें.
- रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से लॉगइन करें और आवेदन को फीस जमा कर कंप्लीट कर दें.
योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पोस्ट ग्रैजुएट की मेडिकल डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 25 साल से 35 साल के बीच होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और एससी, एसटी व ओबीसी – 300 रुपये । आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान से किया जा सकता है।