आगरालीक्स…. आगरा के सबसे बड़े मॉल पर सीजीएसटी की कार्रवाई 16 घंटे तक चली, टैक्स में गड़बड़ी की आशंका पर टीम ने खरीद बिक्री के दस्तावेज लिए हैं इनकी जांच की जाएगी।

शुक्रवार से दीपशिखा मॉल खेरागढ़ में सीजीएसटी के आगरा कार्यालय में आयुक्त ललन कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त अनिल शुक्ला ने किया। टीम ने संचालक अतुल गर्ग के कंप्यूटर एवं मोबाइल डाटा को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। बिलिंग मशीन के बीती अवधि के प्रिंट निकाल लिए गए। बिक्री की राशि को कैश बुक की प्रविष्टियों से मिलान किया गया। अन्य माध्यमों से होने वाले भुगतान का भी ब्योरा लिया गया।
16 घंटे तक चली कार्रवाई
सीजीएसटी की टीम ने 16 घंटे तक शनिवार सुबह छह बजे तक दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच की। टीम ने जांच के लिए दस्तावेज लिए हैं जिससे मिलान कर टैक्स देयता निर्धारित की जा सके। टीम को आशंका है कि टैक्स कम दिया गया है। जांच टीम में अधीक्षक आरडी सिंह, निरीक्षक आरडी सिंह, विपिन शर्मा, अनुराग सोनी, कपिल कुमार, सतीश सिंह, अजय सोनकर आदि शामिल रहे।