Chance of rain in 19 districts including Agra#agranews
आगरालीक्स…(6 August 2021 Agra News) आगरा में बादल छाते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग ने 19 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. जानिए आगरा का मौसम
सामान्य से अधिक रहा तापमान
आगरा में बादलों की चादर बिछी हुई है लेकिन बारिश नहीं हो रही है. शुक्रवार दोपहर को एकाध स्थानों पर कुछ देर के लिए बारिश जरूर हुई लेकिन उसके बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. बादल बिना बरसाते निकल रहे हैं. इसके कारण आगरा के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है. आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.6 रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश न होने के कारण आगरा में लोग उमस के कारण परेशान हैं. पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कई बार आगरा में जोरदार बारिश हुई है जिसके कारण आगरा का तापमान कम हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन एक बार फिर से लोग गर्मीे के कारण परेशान दिखाई दे रहे हैं.
19 जिलों में झमाझम बारिश
इधर मौसम विभाग अभी भी शहर में झमाझम बारिश की संभावना जता रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे के अंदर आगरा सहित मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, कानपुर नगर, मैनपुरी, गोरखपुर, मऊ, बलिया, बनारस, प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, हाथरसऔर औरैया जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.