आगरालीक्स…(17 November 2021 Agra News) आगरा में बारिश बढ़ाएगी सर्दी. मौसम विभाग ने इस दिन बारिश की जताई संभावना. न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट. जानिए आगरा में मौसम का पूर्वानुमान…
आगरा में सर्दी हुई तेज
आगरा में सर्दी अब तेज होने लगी है. दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं. धूप सुहानी लग रही है. रात को भी सर्दी बढ़ रही है. हर दिन तापमान एक डिग्री कम हो रहा है. बुधवार को भी तापमान सामान्य से कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेंल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश बढ़ाएगी ठंड
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में यूं तो तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी होगी लेकिन बारिश ठंड को बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 नवंबर को आगरा में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती हे. ऐसे में इसके कारण सर्दी बढ़ेगी.