देहरादूनलीक्स…चारधाम यात्रा में रील्स-वीडियो बनाने पर रोक। वीआईपी दर्शनों पर लगी रोक 31 मई तक बढ़ाई गई।
तीर्थयात्रियों की परेशानी के मद्देनजर फैसला
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि मंदिर क्षेत्र में किसी तरह की रील्स और वीडियो नहीं बनाएंगे। इससे परेशानी की स्थिति पैदा होती है। इस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वीआईपी दर्शन पर लगी रोक 31 मई तक बढ़ाई
साथ ही चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ऐसा इसलिए ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें।