आगरालीक्स ….यूपी के मुख्य सचिव बनाए गए वरिष्ठ आईएएस दुर्गाशंकर मिश्रा आगरा के डीएम रह चुके हैं। आगरा में गंगाजल प्रोजेक्ट और वर्तमान में मेट्रो का काम शुरू कराने का श्रेय आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को जाता है, उन्हें रिटायर होने से दो दिन पहले यूपी का मुख्य सचिव बनाते हुए एक साल का सेवा विस्तार भी किया गया है।
यूपी के मुख्य सचिव बनाए गए 1984 बैच के आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा 1996 से 1998 तक दो साल आगरा के डीएम रहे हैं। यहां डीएम रहते हुए उन्होंने आगरा में खारे पानी की समस्या और भूजल स्तर नीचे गिरने पर गंगाजल प्रोजेक्ट को अनुमति दी थी, इसके बाद से गंगाजल प्रोजेक्ट पर धीरे धीरे काम चलता रहा और अब आगरा में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है।
मेट्रो प्रोजेक्ट में भी विशेष योगदान
वर्तमान में वरिष्ठ आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्रीय सचिव हैं, उनकी देखरेख में ही आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को अनुमति मिली थी और पिछले साल सात दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो का शिलान्यास भी आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा के निर्देशन में हुआ था।