नईदिल्लीलीक्स (12th October 2021)… दो से 18 साल तक के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले राहत की खबर है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। यह दो से 18 साल तक के बच्चों के लगाई जाएगी। यह विशुद्ध भारतीय वैक्सीन है। जो क्लीनिकल ट्रायल 78 फीसदी असरदार साबित हुई है।
समझा जाता है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर शीघ्र ही गाइडलाइन जारी की जाएंगी। उसके बाद देश में 2 से 18 साल के बच्चों का टीकाकारण शुरू होगा। बताया जाता है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह को—वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी। अब तक हुए ट्रायल में बच्चों में किसी भी तरह का कोई नुकसान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, पहले उन बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकती है, जिनको अस्थमा जैसी बीमारियां हैं।
यह माना जा रहा है कि संभावित तीसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित बच्चे ही होंगे। लेकिन अगर उससे पहले कोरोना का टीका बच्चों को लगना शुरू हो जाएगा तो कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा।
मेदांता के डा. नरेश त्रेहान का कहना है कि बड़ों की तरह ही बच्चों को टीका लगना चाहिए। पहले उन बच्चों को टीका लगना चाहिए, जिन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अगर टीका लग जाएगा तो स्कूल पूरी तरह से खोलने में आसानी होगी। पैरेंट्स और बच्चों का कोरोना से डर भी खत्म हो जाएगा।