आगरालीक्स…(24 December 2021 Agra News) आगरा में बच्चों ने योग के ऐसे—ऐसे आसन किए कि आप अचरज हो जाएंगे. ये बच्चे कल से जयपुर में खेलने जा रहे हैं नेशनल योगासन खेल प्रतियोगिता…इनके उत्साह को बढ़ाएं…
जयपुर में कल से हो रही है प्रतियोगिता
योग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 46वीं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान योग एसोसिएशन दिनांक 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वुमेन, जयपुर मेंं करने जा रहा है। प्रतियोगिता की चयनित टीम के प्रदर्शन, अभ्यास व उत्साहवर्धन के लिए जिला योग एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर रहीं. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जीत कर अपने प्रदेश की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचाएं और जीवन में प्रत्येक कदम पर कामयाबी हासिल करें। उन्होंने योग के क्षेत्र में किए गए डाॅ. सुशील गुप्ता के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री, महासमिति महिला मोर्चा,आगरा साक्षी चौहान की उपस्थिति सराहनीय थी।

ये बच्चे खेलेंगे नेशनल चैम्पियनशिप
इस कार्यक्रम में 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के समस्त प्रतिभागी क्रमशः काजल वर्मा (बहराइच) यशिका नंदा (मुरादाबाद) मानवी कश्यप (सहारनपुर) अनिका राणा (गौतम बुध नगर) उर्विका (अमरोहा) अंशु (कानपुर देहात) श्रेया चंद (लखनऊ) वैभवी (अमरोहा) राजश्यामा (इटावा) यशस्वी चौधरी (अमरोहा) नव्या रावत (गाजियाबाद) सौम्या ओझा (कानपुर) आर्यांशी (अमरोहा) निशा परिवार (अमरोहा) कनिका (अमरोहा) ऋतिक सिरोही (मेरठ) आर्यवीर (सहारनपुर) श्याम जी शुक्ला (बहराइच) मन जोशी (गौतम बुद्ध नगर) पारस सैनी (मुरादाबाद) श्रेयांश झा (कानपुर देहात) शनि ब्रह्मचारी (वाराणसी) निखिल (औरैया) अनुराग सिंह कुशवाहा (रायबरेली) सूरज ब्रह्मचारी (वाराणसी) सूर्यांश सिंह (कानपुर) वंश श्रीवास्तव (कानपुर) सौरभ (बुलंदशहर) गोपाल विश्वकर्मा (वाराणसी) आर्यन (सहारनपुर) आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में संगीतमय प्रतिभागियों में कनिका राणा (गौतमबुद्ध नगर) एवं सौम्या ओझा (कानपुर) आर्यांशी और यशस्वी (अमरोहा) सौरभ (बुलंदशहर) एवं पारस सैनी (मुरादाबाद) गोपाल विश्वकर्मा और सूरज ब्रह्मचारी (वाराणसी) ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
कार्यक्रम में खिलाड़ियों द्वारा अकल्पनीय योग प्रस्तुतियाँ दीं गईं एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। अंजुला सिंह माहौर, साक्षी चौहान, यश परासर तथा डॉ. सुशील गुप्ता द्वारा टीम के समस्त मेधावी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए अपराह्नकालीन तथा रात्रि कालीन भोज एवं आवास की सुचारू व्यवस्था प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल द्वारा की गई। कार्यक्रम में रेफरी, टीम कोच, टीम मैनेजर एवं टीम प्रबंधक तथा टैक्नीकल टीम भी उपस्थित थे।
योग के महत्व की जानकारी दी
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के सचिव यश पाराशर ने मानव जीवन में योग के महत्व, खिलाड़ियों की विशेषताओं, उपलब्धियों एवं चयन प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. सुशील गुप्ता ने धन्यवाद दिया।