आगरालीक्स…(6 November 2021 Agra News) आगरा सहित यूपी में बच्चों को इस तारीख से मिलेंगे फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन. सीएम योगी ने किया ऐलान…
यूपी सरकार ने बच्चों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा कर दी है. सीएम योगी ने शनिवार को टीम 9 के साथ बैठक में इस संबंध में आदेश जारी किए. सीएम योगी ने आदेश देते हुए कहा कि बच्चों की लिस्ट तैयार कर ली जाए, जिससे कि नवंबर के अंत में बच्चों को स्मार्टफोन और टेबलेट बांटना शुरू किया जा सके. यह योजना यूपी चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बता दें कि सीएम योगी की स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की योजना का फायदा स्टूडेंट्स के अलावा दूसरे लोगों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना का फायदा कारपेंटर, प्लम्बर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, एसीमैकेनिक को भी मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए वे लोग जनता को बेहतर सुविधाएं देते हुए आसानाी से अपना घर चला सकेंगे. वह युवाओं को आगे बढ़ाने और रोजगार देने की दिशा में काम कर रहे हैं.