आगरालीक्स …आगरा में लाल पोटली लेकर सेंटा क्लॉज जैसे ही आए, नन्हे-मुन्नों के चेहरे खुशी से खिल उठे। हर बच्चा सेंटा से गिफ्ट पाने के लिए लालायित था। जिंगल बेल-जिंगल बेल की स्वर लहरियों के बीच जैसे ही सेंटा ने बच्चों को उपहार बांटने शुरू किए, बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस मौके पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मौका था कमला नगर स्थित होटल जी में एनजीओ व अनाथ बच्चों के लिए आयोजित क्रिसमस सेलीब्रेशन का।
आज का दिन इन बच्चों के लिए रोज की दिनचर्या से कुछ अलग था। होटल जी में आयोजित विशेष क्रिसमस सेलीब्रेशन में लगभग 150 बच्चों ने खूब धमाल किया। एक पहल के बच्चों ने विश यू मेरी क्रिसमस और जंगल बैल-जिंगल बैल गाया। इसके बाद शुरू हुई डांस पार्टी। कुछ बच्चे टेटू बनवाने में व्यस्त थे तो कुछ गेम खेलने में। मस्ती और उमंग के बीच बीच जैसे ही सब बच्चों ने मिलकर केक काटा, वैसे ही सेंटा क्लॉज भी

Leave a comment