आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि की एलएलबी परीक्षा का बडा खेल सामने आया है। नकल माफियाओं ने छात्रों से कह दिया कि उत्तर पुस्तिकाएं खाली छोड दें, जिससे मूल्यांकन में उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर लिखे जा सकें। लेकिन विवि प्रशासन द्वारा रिटायर शिक्षकों से मूल्यांकन कराने पर खेल खुल गया। कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित के निर्देश पर मूल्यांकन में खाली मिल रही उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर रखा जा रहा है, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं में फर्जीवाडा नहीं किया जा सके।
अंबेडकर विवि की एलएलबी और बीए एलएलबी की परीक्षाएं चल रही हैं, इसके लिए नोडल सेंटर बनाए गए हैं, सेल्फ सेंटर न होने से परीक्षाओं में नकल नहीं हो रही है। इसे देखते हुए नकल माफियाओं ने छात्रों से रुपये लेकर पास कराने का ठेका ले लिया। उनसे कह दिया कि उत्तर पुस्तिकाएं खाली छोड दी जाएं, ऐसे तमाम उत्तर पुस्तिकाएं खाली मिली हैं। इसके बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया और खाली उत्तर पुस्तिकाओं को जब्त कर लिया गया है।
उत्तर पुस्तिकाओं के पेजों पर लिख दिए रोल नंबर
एलएलबी और बीएएलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराकर मूल्यांकन कराया जा रहा है। पहले पन्ने पर छात्र का रोल नंबर और नाम लिखा रहता है, इसे हटाकर एक कोड लिख दिया जाता है। जिससे परीक्षक को पता नहीं चल सके कि वह किस छात्र की उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहा है। इससे बचने के लिए छात्रों ने उत्तर पुस्तिका के अन्य पन्नों पर भी रोल नंबर लिख दिए हैं, इन्हें भी हटा दिया गया है।
Leave a comment