सीएम अखिलेश शाम छह बजे बजे ताज नेचर वॉक पहुंचे। यहां उन्होंने डेल्ही डाजनमोज पफुटबॉल क्लब की नई जर्सी का अनवारण किया। उन्होंने कहा कि विश्व भर में फुटबॉल के दीवाने हैं, देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी से भी पफुटबॉल के खिलाडी निकलने चाहिए। जिससे देश विदेश में पफुटबॉल में यूपी का नाम शामिल हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीपीपी मॉडल पर फुटबॉल ग्राउंड बनाए जाएंगे।
सर्किट हाउस में लगी भीड
सीएम अखिलेश यादव से मिलने के लिए सर्किट हाउस में भीड उमड पडी। सपा के पदाधिकारियों के साथ बिजनेस भी उनके मिलने के लिए पहुंच गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की।
रात में रुकने पर सतर्क हुए अधिकारी
रात आठ बजे तक सीएम के न जाने और परिवार के साथ आने पर अधिकारी भी सतर्क हो गए, उनके शहर में ठहरने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे।
Leave a comment