आगरालीक्स… आगरा में 26 अगस्त को आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा जन्माष्टमी पर अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वीर शिरोमणि, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का 26 अगस्त को को सुबह10 बजे पुरानी मंडी चौराहा, ताजगंज में लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल पर जाकर समुचित व्यवस्थाओं हेतु निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमा की साज-सज्जा के साथ-साथ पट्टिकाओं पर अंकित सूचना का बारीकी से निरीक्षण कर लिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की तत्रुटि न होने पाये।सभा स्थल पर बनाये जा रहे मंच व दर्शक दीर्घा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मंच की सुदृढ़ता एवं साज-सज्जा का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही दर्शक दीर्घा में भी समुचित व्यवस्थायें यथा बैठने के लिए कुर्सी एवं शीतल जल के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान आमजन को आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। मैट्रो के यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि वीवीआईपी/वीआईपी पार्किंग के साथ-साथ जनसामान्य के लिए भी वाहन पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित कर साइनेज बोर्ड लगाये जायें, जिससे वाहन पार्किंग की कोई समस्या उत्पन्न न हो।