आगरालीक्स… आगरा के एसएन की इमरजेंसी में सीएम योगी आदित्यनाथ निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय एक पिता नवजात बेटे से मिलने के लिए आईसीयू के गेट को पीट रहा था, डेढ घंटे तक गेट नहीं खुला, नवजात की मौत हो गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सुबह 11 05 पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, 18 मिनट इमरजेंसी का निरीक्षण किया। उसी समय फीरोजाबाद निवासी नीटू एसएन के बाल रोग विभाग के गेट को पीट रहा था, उसका एक दिन का बेटा अंदर आईसीयू में भर्ती था। सीएम योगी के विजिट के चलते स्टाफ ने नीटू सहित अन्य तीमारदार को बाहर निकाल दिया था। वह एक घंटे तक गेट पीटता रहा, तीमारदारों ने भी हंगामा किया। एक घंटे बाद गेट खुला वह दौडता हुआ आईसीयू पहुंचा तो पता चला कि नवजात की मौत हो चुकी है। नीटू फूट फूट कर रोने लगा, सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 100 नंबरा पर फोन मिलाया, पुलिस पहुंच गई, डॉक्टरों ने भी उसे समझा दिया। वह अपने नवजात के शव को लेकर चला गया।
नीटू की पत्नी लक्ष्मी के आॅपरेशन से शनिवार को एसएन के स्त्री रोग विभाग में बेटा हुआ, यह उसका दूसरा बेटा था, इससे पहले बच्चा हुआ था उसकी मौत हो गई थी। नवजात को सांस लेने में परेशानी थी, उसे शनिवार सुबह 10 बजे बाल रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया।
सीएम के विजिट के चलते आईसीयू से निकाले तीमारदार
सीएम योगी आदित्यनाथ के विजिट के चलते बाल रोग विभाग से पुरुष तीमारदार निकाल दिए गए, नीटू अपनी मां को नवजात के पास छोडकर स्त्री रोग विभाग में अपनी पत्नी लक्ष्मी के पास चला गया। 11 बजे नीटू की मां ने फोन किया कि वह जल्दी आ जाए, बच्चे की तबीयत खराब है, नीटू दौडता हुआ बाल रोग विभाग पहुंचा, वहां गेट बंद था। दूसरे गेट की तरफ दौडा वह भी बंद था, गार्ड से गेट खोलने के लिए गिडगिडाने लगा, लेकिन गेट नहीं खोला। वहां खडे तीमारदारों ने गेट को पीटना शुरू कर दिया, इसके बाद भी एक घंटे बाद गेट खोला गया तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी।
Leave a comment