आगरालीक्स ..(Agra News 8th August) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह 11 बजे आगरा पहुंचे। उसके बाद…।
होटल ताज विलास पहुंचे
खेरिया एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद जेपी नड्डा फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास में पहुंचे। वहां वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें ब्रज क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके बाद वह ब्रज क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसमें उनके काम की समीक्षा करेंगे। उनके कामों का फीडबैक लेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन भी साथ में
ब्रज क्षेत्र की बैठक के लिए होटल ताज विलास पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री संघटन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन हैं।
तीन बजे से एसएनजे गोल्ड में करेंगे डॉक्टरों से संवाद
कार्यक्रम के अनुसार, वह दोपहर तीन बजे फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में पहुंचेंगे। वहां चिकित्सकों से संवाद करेंगे। कोरोना काल में किए गए उनके कामों के लिए सम्मानित भी करेंगे।