आगरालीक्स.. आगरा के कांस्टेबल बबलू कुमार कानपूर में दबिश के दौरान शहीद हुए हैं, उनके पिता राजमिस्त्री हैं, परिजनों को एक करोड रुपये, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेंशन की घोषणा की गई है।
आगरा के फतेहाबाद के गांव के रहने वाले थे बबलू, पांच बहनें और चार भाई
बबलू फतेहाबाद के गांव पोख पांडे के रहने वाले थे, 2018 में सिपाही भर्ती में उनका चयन हुआ, ट्रेनिंग के बाद कानपुर में ही सिपाही के पद पर ज्वाइन कर लिया, वे जून को अपने गांव आए थे, उनकी गुरुवार शाम को अपने बडे भाई दिनेश से फोन पर बात हुई थी। चार भाइयों में बबलू तीसरे नंबर के थे। पिता और बड़े भाई पैरों से दिव्यांग हैं, बबलू के बड़े भाई दिनेश ते हैं। छोटे भाई उमेश ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है। बबलू के पांच बहनें हैं।
मथुरा के रहने वाले हैं सिपाही जितेंद्र
मथुरा के औरंगाबाद स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी में जितेंद्र का घर है, सुबह पिता तीर्थपाल को फोन पर जानकारी मिली। तीर्थपाल सिंह के तीन बेटों में सबसे बड़े जितेंद्र अविवाहित थे।