आगरालीक्स…(30 January 2022 Agra News) आगरा में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ..तीन ऐसी जगह, जहां जनसभा कर करेंगे वोटर्स को प्रभावित…
आगरा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में सोमवार को किरावली, उसके बाद शमसाबाद और फिर आंवलखेड़ा में जनसभा करेंगे. मतदाताओं को रिझाने के लिए ये तीनों अहम जगह मानी जा रही हैं. भाजपा प्रत्याशियों के साथ वह मतदाता संवाद के अलावा घर—घर जाकर वोट भी मांगेंगे.
ये हैं सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर विशेष वायुयान से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे.
11 बजकर 40 मिनट पर वह आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
11 बजकर 45 मिनट पर वह विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा किरावली के रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
12 बजकर 5 मिनट पर रघुनाथ सिंह कॉलेज से कार्यक्रम स्थल रामवीर क्रीड़ास्थल किरावली के लिए रवाना होंगे.
12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक यहां प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे
दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर यहां से वह कार द्वारा रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के लिए रवाना होंगे. यहां पर दोपहर एक बजकर 15 मिनट से दो बजकर 15 मिनट तक वह प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.
यहां से वे विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा जीआर कास्मिक स्कूल के सामने धमैना रोड आएंगे. यहां वह 3 बजकर 40 मिनट तक प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे.
यहां से निकलर वे दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर विशेष हेलीकाूप्टर से आंवलखेड़ा बाजार के पास मैदान पहुंचेंगे.
आंवलखेड़ा में शाम पांच बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ मतदाता संवाद के साथ घर—घर संपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे.
शाम 5 बजे वह खेरिया एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और शाम साढ़े पांच बजे वह विशेष वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.