आगरालीक्स…(9 September 2021 Agra News) आगरा सहित प्रदेश में गणेश चतुर्थी को लेकर सीएम योगी ने जारी किए आदेश. जानिए पर्व को लेकर क्या हैं गाइडलाइंस…
कल है गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी का महापर्व कल से मनाया जाएगा. आगरा में भी हाल के कुछ वर्षों से गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जाने लगा है. लोग भगवान गणपति की प्रतिमा को स्थापित करते हैं और अनंत चतुर्दशी को पूरी आस्था व उल्लास के साथ भगवान को विदा कर अगले बरस फिर से आने का वादा लेते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव पूरे प्रोटोकॉल् के तहत मनाया जाएगा. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व को लेकर गाइडलाइंस और आदेश जारी किए हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं स्थापित होंगी गणेश प्रतिमाएं
सीएम योगी आदित्यना ने गुरुवार को अधिकारियों संग बैठक में आदेश दिए कि गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके दृष्टिगत सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न हो. लोग देवालायों व अपने घरों में ही प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन किया जाए और लोगों की आस्था को भी यथोचित सम्मान दिया जाए.