आगरालीक्स…पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त. सीएम योगी ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए हैं.
छह महीने में होगी दोबारा परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा की तरह से यह परीक्षा भी छह महीने बाद दोबारा कराई जाएगी. साथ ही जिन लोगों के द्वारा परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.