आगरालीक्स…(2 December News)यूपी से एक गजब खबर है. सड़क का उद्घाटन करने के लिए विधायक ने नारियल सड़क पर मारा. सड़क टूट गई, कम्बख्त नारियल नहीं टूटा..सवा करोड़ से बनी थी सड़क
यूपी के बिजनौर का मामला
सड़क निर्माण के दौरान किस तरह घटिया काम किया जाता है और किस तरह गुणवत्ताविहीन सड़क बनाई जाती हैं इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को उत्तर प्रदेश में देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी के बिजनौर में एक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया था. इसके उद्घाटन के लिए शहर विधायक सुचि मौसम चौधरी को बुलाया गया. गुरुवार को इसका उद्घाटन के लिए विधायक वहां पहुंच गई. हर शुभ काम के लिए नारियल फोड़ा जाता है. ऐसे में सड़क उद्घाटन के लिए विधायक ने भी नारियल को सड़क पर फोड़ने के लिए मारा, लेकिन ये क्या. सडक पर नारियल पड़ने से सड़क टूट गई लेकिन नारियल टस से मस नहीं हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजनौर में इस सड़क का निर्माण सिंचाई विभाग की ओर से किराया गया था. इस सड़क के निर्माण में करीब सवा करोड़ रुपये खर्च हुए, लेकिन एक नारियल ने इस सड़क निर्माण की असलियत सामने ला दी. इधर सड़क टूटने और नारियल का कुछ न होने पर विधायक भी अचंभित रह गईं. वो तुरंत वहां धरने पर बैठ गईं और प्रशासन से जांच करोने की मांग की.