आगरालीक्स …आगरा में कोहरे के साथ सर्दी जानलेवा हो गई है, डीएम गौरव यादव के आदेश पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कक्षा आठ तक के स्कूल तीन जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके बाद सर्दी को देखते हुए स्कूल बंद करने पर निर्णय लिया जाएगा। जानलेवा हुई सर्दी ने गुरुवार रात दो जिंदगियां ले लीं। जयपुर से लौट रहे फेरी वाले का शुक्रवार को एत्मादपुर में दुकान के सामने शव पड़ा मिला। बसई जगनेर के गुगामद गांव में खेत पर सोने गए किसान की ठंड से हालत बिगड़ गई। अस्पताल में गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। पिनाहट में ट्रक के डाले पर सोता क्लीनर सुबह मृत मिला।
फीरोजाबाद में नारखी के सिंघपुरा निवासी 54 वर्षीय नूरा बीस दिन पहले जयपुर में अपने बेटे इलाई के पास गए थे। वहां फेरी लगाकर लाख के कड़े बेचते थे। गुरुवार सुबह वे जयपुर से गांव के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह आठ बजे उनका शव एत्मादपुर चौराहे के पास एक दुकान के सामने पड़ा मिला। जेब में रखे पर्स से दो सौ रुपये और आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
बसई जगनेर के गुगामद गांव निवासी 55 वर्षीय बच्चू सिंह पुत्र ज्योति सिंह बुधवार रात को खेत पर सोने के लिए गए थे। रात में ही उनकी ठंड से हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। गुरुवार रात को उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि ठंड के कारण ही उनकी मौत हुई है, मगर एसडीएम श्याम लता आनंद का कहना है कि किसान की मौत बीमारी से हुई है।
Leave a comment