नईदिल्लीलीक्स… कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, उऩ्हें एम्स की आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है
राजू के पीआरओ ने दिया स्वास्थ्य का अपडेट
राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग का कहना है कि डाक्टरों ने कल शाम को एंजियोप्लास्टी की है लेकिन उऩका ब्रेन हरकत नहीं कर रहा है उन्हें 23 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन होश नहीं आया है। पल्स रेट भी 50-60 के बीच है। राजू के हार्ट के एक हिस्से में सौ फीसदी ब्लॉकेज था।
भाजपा के सदस्य हैं राजू, पार्टी नेताओँ से मिलने आए थे
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के करीबी मकबूल निसार ने बताया कि वह होटल के जिम में वर्क आउट कर रहे थे ट्रेडमिल पर दौड़ते समय चक्कर खाकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। राजू यहां भाजपा के कुछ नेताओं से मिलने के लिए आए हुए थे। राजू ने वर्ष 2014 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। मकबूल के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर है।
।