आगरालीक्स…(1 January 2022 Agra News) नये साल के पहले दिन 105.50 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर. अब इतने का मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर. घरेलू सिलेंडर में नहीं कोई बदलाव.
नये साल पर राहत भरी खबर एक और आई है. सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 102.50 रुपये की कमी की है. अब व्यावसायिक सिलेंडर 102.50 रुपये सस्ता होकर 2036.50 रुपये का हो गया है. अभी तक इसकी कीमत 2139 रुपये थी. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. घ्ज्ञरेलू सिलेंडर पहले की तरह 912.50 रुपये का ही मिल रहा है.