आगरालीक्स ..आगरा के कमिश्नर की मां, सुरक्षा गार्ड, लिपिह सहित छह कोरोना पॉजिटिव, राज्यमंत्री की पुत्रवधु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कमिश्नर आवास और कमिश्नर कार्यालय में एंटीजन टेस्ट कराया गया। इसमें 28 के सैंपल लिए गए। इनमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कमिश्नर, आगरा अनिल कुमार की मां, दो सुरक्षा गार्ड, एक चालक और लिपिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी की आरटीपीसीआर मशीन से जांच कराई जाएगी। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की पुत्रवधु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिजन होम क्वारंटीन में हैं।